मेरी माटी मेरा देश अभियान में अमृत कलश लेकर युवाओं ने दिल्ली में शिरकत की

Support us By Sharing

मेरी माटी मेरा देश अभियान में अमृत कलश लेकर युवाओं ने दिल्ली में शिरकत की

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 1 नवम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के वीर शहीदों के सम्मान में देश भर में चलाया गया मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिला सवाईमाधोपुर के 16 स्वयंसेवक ने भाग लिया। ब्लॉक गंगापुर सिटी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने बताया की सभी ग्राम पंचायतों से अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी को लेकर नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक के द्वारा कार्यक्रम में ले जाया गया। रविवार को जयपुर के राजभवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्री राज्यपाल कलराज मिश्र थे। इसी क्रम मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद पूरे राजस्थान के प्रत्येक ब्लॉक के स्वयंसेवकों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाया गया।

बहाँ पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान 31 अक्टूबर 2023 राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल मुख्य अथिति आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आए हुए देश से युवाओं की सहभागिता मे भारत माता की जय घोष के साथ कहा की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जो की ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। मिट्टी को नमन वीरों का वंदन की थीम को लेकर प्रधानमंत्री ने भी आई हुई भारत कलश मे मिट्टी समाहित करके मिट्टी से तिलक लगाया। देश की यह मिट्टी से कर्तव्य पथ दिल्ली मे अमृत वाटिका का निर्माण होगा जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को अमर शहीदों की व पवित्र मिट्टी की याद दिलाती रहेगी। इसी क्रम मे प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के समापन के साथ शुरू हुआ MY BHARAT प्लेटफॉर्म विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। इसी दौरान दल नायक रजत भारद्वाज, खेमराज गुप्ता, महेंद्र शर्मा, हरमीत, मनोज महावर, चंद्रप्रकाश शर्मा, भरत जाट, मनोज, राजेश, बृजेश, लोकेश सैन, देवांग, शाहिद आदि युवा मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!