ऊंट गाड़ी के टायर में हवा भरने के दौरान टायर ब्लास्ट हो जाने से युवक गंभीर घायल


नदबई-क्षेत्र के गांव बरौलीरान में ऊंट गाड़ी के टायर में हवा भरने के दौरान टायर ब्लास्ट हो जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के हाथ, पैरों में गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार गांव बरौलीरान में पुष्पेंद्र (25) पुत्र जगतसिंह की टायर पंक्चर की दुकान है। रविवार सुबह पुष्पेंद्र के पास एक व्यक्ति ऊंट गाड़ी के टायर में हवा भरवाने आया। वहीं पुष्पेंद्र ऊंट गाड़ी के टायर में हवा भर रहा था। जहां टायर में हवा अधिक होने के कारण टायर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे पुष्पेंद्र घायल हो गया। ब्लास्ट जैसी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। घायल पुष्पेंद्र के हाथ, पैरों में चोट आई है। डॉक्टरों ने घायल पुष्पेंद्र का उपचार कर उसे छुट्टी दे दी है।


यह भी पढ़ें :  23 अक्टूबर से अछनेरा स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now