युवा सेवा समिति ने जरूरतमंद लोगों को कपड़ों का वितरण किया
भरतपुर 7 नवम्बर। गरीबों को तन ढंकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवा सेवा समिति ने शहर के बाहर से आकर कार्य कर रहे मजदूर परिवारों एवं बस्ती में जाकर रविवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया। युवा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाओं के बीच 1700 कपड़ों का वितरण किया गया।
कपड़ा बैंक के प्रथम चरण में भरतपुर शहर में 500 कपड़ो का वितरण किया गया । जिसमे भरतपुर शहरवासियो का युवा सेवा समिति को पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।
युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित मित्तल ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 15 दिनों से कपड़ा बैंक अभियान चलाया जा रहा था जिसका एक चरण 29 अक्टूबर को पूर्ण किया एवं आज कपड़ो का समापन किया गया ।
अध्यक्ष ने बताया कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। दीपावली के वक्त धनी परिवार अपनी दीपावली अच्छे से नए कपड़ो के साथ मनाते है और ऐसे परिवार जिनको अपना तन ढकने तक के लिए कपड़े नही है तो हमें नए या पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। अध्यक्ष ने कहा कि युवा सेवा समिति द्वारा शहर के कई इलाकों को चिह्नित कर कपड़ा का वितरण किया गया । उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने मोहल्ले व आसपास में बेसहारा जरूरतमंदों को पूर्ण रूप से सहयोग दे एवं जो आपके घर में अनुपयोगी सामान है उनको ऐसे परिवारों को दे जिससे आपके अनुपयोगी सामान को ये परिवार अपने सदुपयोग में ले सके के।इस मौके पर अंकुर अग्रवाल, कलपेश शर्मा,आदित्य शुक्ला,अंजू,हर्षुल,नीरज शर्मा,रेहांश शर्मा,ओमवीर आदि शामिल थे।