युवाओ ने स्वछता ही अभियान का किया शुभारंभ


गंगापुर सिटी|युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विवेकानंद युवा मंडल गंगापुर सिटी से जुड़े माय भारत वॉलिंटियर्स ने जयपुर रोड स्थित सीपी अस्पताल में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष रिजुल गर्ग ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान के तहत युवा मंडल से जुड़े युवा गंगापुर सिटी में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चचलाएंगे एवं प्लास्टिक वेस्ट का संग्रहण कर नष्ट करेंगे। इस स्वच्छता अभियान से जुड़ने वाले समस्त युवा मंडल सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय के तरफ से माय भारत किट देकर भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीपी अस्पताल के निदेशक क्षितिज गुप्ता ने युवाओं एवं अस्पताल के समस्त कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को जन जन तक पहुंचाने की अपील की एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया। और इसी दौरान महोदय ने सभी माय भारत वॉलिंटियर्स की सराहना कीl इस अवसर पर खेमराज गुप्ता, प्रवीण गोयल, दुर्गेश शर्मा, भुवनेश गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, आकाश शर्मा एवं अस्पताल के कर्मचारी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  भारतपति हनुमानजी में भागवत आज संपन्न


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now