ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मे युवाओं ने आजमाया जोर


ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मे युवाओं ने आजमाया जोर

गंगापुर सिटी। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में ब्लॉक गंगापुर सिटी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग के द्वारा ग्राम पंचायत महुकलां मे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, रस्सा कस्सी, खो-खो व रिले रैस खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्रपट पर माल्याअर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की और फिर कार्यक्रम मे अथितियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था प्रधान नरेंद्र सिंह गुर्जर ने अपने वक्तव्य में कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा जो यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बहुत सराहनीय है। इससे बच्चों को खेल के प्रति अपने आप मे प्रेरणा मिलती है।

इस तरह के आयोजन से कौशल सीखने व आत्मविश्वास का हौसला बढ़ता है| साथ ही खेलो मे रुचि रख पाते है और युवा आगे ब्लॉक स्तर से जिला स्तर पर जा सकते हैं एवं युवा अपने गाँव शहर स्कूल जैसे जगहो का नाम रोशन करते हैं| और विशिष्ट अतिथि व्याख्याता कमलेश मीना व मिथलेश मीना ने अपने शब्दों में कहा की इस तरह की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए क्योंकि बच्चों को खेलने का अनुभव मिलता है, इससे इनका मानसिक स्वास्थ्य फिट एवं अन्य कई ऐसी बीमारियों से भी स्वस्थ रहते हैं| सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वयंसेवको का आभार व्यक्त किया|

यह भी पढ़ें :  श्रीमद जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ

निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षक सज्जन मीना ने अपनी सेवाएं दी। इसी क्रम मे अध्यक्षता के रूप में व्याख्याता राजेश मित्तल रहे। कार्यक्रम सहायक खेमराज गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कबड्डी में महुकलां विद्यालय की टीम विजेता एवं ग्राम की टीम उपविजेता रही, खो-खो व रस्सा कस्सी मे भी टीम अ विजेता व टीम ब उपविजेता रही एवं 100 मीटर दौड़ मे प्रथम नितिन सैनी व गौरव सैनी द्वितीय स्थान पर रहे| विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वयंसेवक रिजुल गर्ग, खेमराज गुप्ता, रोहिताश, विशाल सैनी, पुष्पेंद्र सैनी, दक्ष शाक्यवार, दिलखुश वैष्णव, रहनुमा, मुक्ति सैनी, नितिन सैनी, गौरव व विद्यालय स्टाफ चिंटू रेनवाल, प्यारे सिंह गुर्जर आदि युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now