गंभीर नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन


बयाना। मानसूनी सीजन व उफान मारती नदियों और बांधों ,तालाब, व पोखरो एवं झरनों आदि जल भराव व जल बहाव वाले स्थानों से दूर रहने और अपना जीवन सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने व एडवाइजरी जारी किए जाने के बावजूद भी लापरवाह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी का परिणाम है कि उनमें से ऐसे कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।

ऐसा ही कुछ रविवार को बयाना क्षेत्र के गांव कलसाडा के पास होकर बहने वाली गंभीर नदी में हुआ। इस नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए गांव कलसाडा निवासी 30 वर्षीय युवक राजेश जाटव पुत्र अतर सिंह की नदी में नहाते समय डूब जाने से मौत हो गई। कई घंटे की तलाश के बाद भी देर शाम तक भी मृतक का शव नहीं मिल सका है। इधर पीड़ित परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों व भरतपुर से बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम की ओर से संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीम में पटवारी रोहित कुमार भी शामिल है जो एक कुशल तैराक और गोताखोर बताए हैं। मौके पर मौजूद तहसीलदार विनोद मीणा ने बताया कि नदी में यह हादसा दोपहर करीब 2:00 बजे हुआ था। नदी में डूबे युवक का शव शाम तक भी बरामद नहीं हो सका है।जिसके रेस्क्यू करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। आपको बता दें बयाना क्षेत्र में गंभीर नदी में डूबने का ऐसा पहला हादसा गत 5 अगस्त को हुआ था। जिसमें गांव खिरकवास के दो छात्रों की डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद बयाना क्षेत्र में होकर बहने वाली बाण गंगा नदी में भी गांव श्रीनगर के सात युवकों की डूबने से और इसके बाद गत दिवस एक अन्य युवक की गंभीर नदी में डूब जाने से और एक की दर्र बराहना के कुंड में डूबने से एवं रविवार को फिर से गांव कलसाडा व रीझवास के बीच नदी में बनी सपाट के पास वहां के एक युवक राजेश जाटव की डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now