बौंली, बामनवास। क्षेत्र के चतुर्भुज मंदिर रोड पर पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पाकर बामनवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे एवं मृतक के शव को बामनवास चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। बमनवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान महेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष की हुई रूप में हुई है पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है, आगे की जांच जारी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।