अमृत युग में स्वामी जी के विचारों को प्रत्येक युवा करें आत्मसात, स्वामी जी के पदचिह्नों पर चलने का करे प्रयत्न : नागेश कुमार शर्मा
गंगापुर सिटी। आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जी कि 161 वी जन्मजयंती के पावन अवसर पर युवा जागृति मंच द्वारा सरकारी अस्पताल स्थित विवेकानंद उद्यान में सभी युवा साथियों के साथ स्वामी जी की जयंती मनाई गई इस दौरान युवा जागृति मंच के सचिव आचार्य वी के पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचार समस्त युवा वर्ग गंगापुर सिटी के आमजन के मध्य पहुंचना चाहिए इसी कड़ी में कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा जागृति मंच के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे इस दौरान अपने अभिभाषण के दौरान युवा जागृति मंच के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि “भारतवर्ष समूचे विश्व में युवा देश के नाते जाना जाता है इस हेतु स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा उवाच कथन ‘उत्तिष्ठ जागृत प्राप्य वरान्निबोधत’ जैसे कथनों के माध्यम से समूचे विश्व को एकात्मवाद व वसुधैव कुटुम्बकम जैसे विचार से जोड़कर भारतीय संस्कृति का लोहा मनवाया”।इसी के साथ सभी युवाओ ने स्वामी विवेकानंद जी कि प्रतिमा को दुग्ध से स्नान करवाया व प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।इस दौरान एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।जहां सभी वक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गए।इस दौरान युवा जागृति मंच के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा , डॉ. गौरव पण्डित,सत्या पण्डित , महेश सैनी , अनुज गुर्जर , चूली के बालाजी से राजेश पंडित , देव त्रिवेदी अमरगढिया,सोनू राजावत , रमेश बागड़ी , गुरुदत्त सालोदा समेत कई युवा साथी मौजूद रहे।