प्रथम बार आगमन पर गंगापुर सिटी कि पावन धरा पर कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी का युवा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत व अभिनन्दन
गंगापुर सिटी। 15 जनवरी। आज दिनांक 15 जनवरी 2024 को युवा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत व अभिनन्दन इस दौरान संगठन के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी कि पावन धरा पर प्रथम बार आगमन पर सभी युवा साथियों के साथ डॉ. किरोड़ी लाल जी मीणा माला पहनाकर व साफा पहनाकर गोपाल वाटिका पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इस दौरान डॉ. साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘आज जिस प्रकार सभी युवा साथियों ने मेरा स्वागत सत्कार किया इससे मैं बेहद गदगद हुआ हुँ गंगापुर सिटी के सर्वांगीण विकास व सभी वर्गों के हितार्थ भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्णतया समर्पित रहेगा।इस दौरान स्वागत सत्कार करने वालो में युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, कौशल जांगिड़ , राज जादौन, आचार्य वी.के.पण्डित , डॉ. गौरव पण्डित , देव त्रिवेदी , अभिलेष शाक्यवार , रोहित महादेव समेत दर्जनों कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।