जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी ने किया पदभार ग्रहण


भाटी ने कहा जिले का विकास और जनता कि सेवा रहेगी प्राथमिकता

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी ने आज जिला परिषद सीईओ के पद पर कार्यभार संभाला हैं। इस दौरान जिला परिषद अधिकारियों ने फूलों का बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं इस दौरान उन्होंने भारत और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतरने को लेकर अपनी प्राथमिकता बताई है। भाटी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की कमजोरियों को दूर करने के लिए कार्य योजना बनाई। उन्होंने कहा कि जिले को राज्य में अच्छे पायदान पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले के विकास और जनता की सेवा करना होगी। जनता से सहयोग की अपील की और कहा कि उनके सहयोग से ही जिले का विकास संभव होगा। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और गति लाएं।


यह भी पढ़ें :  सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 33 वाहन चालकों के नेत्रों की हुई जांच
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now