जिला परिषद सीईओ ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक


सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 13 नवंबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओ एवं सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समय पर योजनाओ के क्रियान्वयन एवं कुशल पर्यवेक्षण के साथ योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने नरेगा योजना की समीक्षा करते हुए नरेगा कार्यो पर श्रमिक बढ़ाने, समय पर भुगतान करने, अपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करने सहित कार्यो का गहनता से निरीक्षण करने की बात कहीं। उन्होंने एरिया ऑफिसर एप पर टारगेट पूर्ण करने, आवास योजना की किश्ते समय पर जारी करने, लाभार्थियों के आवास की जियो टैगिंग करने, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्रीय योजना के कार्यों को समय पर पूरा करने, स्वामित्व योजना के पट्टे समय पर जारी करने, समय पर विभिन्न स्तर से प्राप्त परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किए है।
बैठक में अधिशासी अभियंता गोपाल मंगल, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश मीना, महेश मीना, ओमप्रकाश मीना, रंजना मीना सहित पंचायत समिति के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now