और मांगी क्षत्रिय समाज वह सर्व समाज की खुशहाली उन्नति और शिक्षा के क्षेत्र में अवसर
नाथद्वारा वल्लभ समप्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राजा मानवेंद्र सिंह ने भोग आरती के दर्शन कर क्षत्रिय समाज व सर्व समाज की खुशहाली, उन्नति और शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के माग की गई साथ ही इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर परम्परा अनुसार श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजा मानवेंद्र सिंह जी व पदाधिकारियों का परंपरागत रूप से एकलाई उड़ फेटा बांध कर सुधाकर शास्त्री ने समाधान किया । जानकारी प्राप्त करने में उन्होंने बताया की मैं श्री जी के दर्शन इसलिए आया हूं की ना केवल क्षत्रिय समाज के लोग वरन राजस्थान के समस्त समाज वर्ग के लोग शिक्षित हो व उन्नति की और अग्रसर निरंतर आगे बढ़ते रहे साथ राजस्थान में,महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही मैं राजस्थान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा के आग्रह पर श्रीनाथजी के दर्शन का लाभ लिया व उनका आशीर्वाद लाभ मिला साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सर्व समाज के युवाओं को शिक्षा के कोर्स में जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है इतिहास के रूप से सही नहीं है हम यह मांग करते हैं जो सच वह सत्य है वह महाराणा प्रताप जिनकी ख्याति पूरे विश्व में एक विजेता का रूप में रही है युवाओं को शिक्षा के लिए पढ़ाई जाए। साथ ही उन्होंने राजस्थान में महाराणा प्रताप की मूर्तियां लगवाने के लिए राजस्थान सरकार को धन्यवाद दीया साथ ही उन्होंने क्षत्रिय समाज के युवा साथियों मे जागरूकता लाने की बात कही व ही समाज में उत्थान के लिए कार्य करने को जागरूक होने का संदेश दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिक्रम सिंह राठौड़, राष्ट्रीय कार्य कारणी सदस्य कुं चतर सिंह सोलंकी भैरई मथुरा, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सनाढ्य ,महिपाल सिंह सिसोदिया व करण सिंह आईटी सेल के योगेश जोशी पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस के अध्यक्ष कमल कुमावत अविनाश व्यास आदि युवा उपस्थित थे।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.