देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व विधायक अवाना ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

Support us By Sharing

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 31हजार रुपए देने की की घोषणा

नदबई-देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने, विधानसभा क्षेत्र के गाँव तलछेरा में आयोजित, तलछेरा प्रीमियर लीग के उद्घाटन कार्यक्रम में, मुख्यअथिति के रूप में शिरकत की। विधायक का ग्रामीणों ने माला साफ़ा पहना कर स्वागत किया। उसके बाद विधायक ने फीता काट कर और टॉस कराकर कर, क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमो का पंजीयन हो चुका है। विधायक ने खिलाडियों के उत्साह वर्धन के लिए खिलाडियों से बात की और मौजूद लोगों को संबोधित किया की, आज के समय में शिक्षा के साथ हमें खेलो को भी महत्व देना चाहिए, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। राज्य सरकार ने भी खेलो को महत्व देने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों को सीधे नौकरी के अवसर दे रही है। सरकार ने खेलो को महत्व देते हुए कई खेल के मैदान दिये है। उन्ही में से तलछेरा गाँव को खेल का मैदान मिला जो की लगभग 25 लाख की लागत से बनेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मेरा सपना है की पूरी विधानसभा क्षेत्र की हर एक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान हो और जल्द ही में इस सपने को साकार करूँगा ।

पिछले 4 साल में सूबे के मुख्यमंत्री ने नदबई विधानसभा को काफी बड़ी बड़ी सौगाते दी है। आपके गाँव तलछेरा में विकास की बड़ी बड़ी सौगाते मिली है। अभी हाल ही में 2.5 करोड़ रुपए की 4 सड़के मिली है। जिनसे आवागमन का रास्ता सुलभ होगा। तलछेरा को 33 kb gss मिला जिसकी वित्तीय स्वीकृति भी आ चुकी है। तलछेरा सहित आस पास के क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगाते है। शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रेजी मध्याम स्कूल मिला है। क्षेत्र में विकास के लिए धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी। जबसे मुझे आपने विधायक बना के राजस्थान की विधानसभा में भेजा है तब से लेकर आज तक पूरी विधानसभा में हर वो विकास कार्य हुए है जो पिछले 30-40 साल से नही हुए थे। क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर विकास के लिए किया था आज मुझे बहुत खुशी हो रही है की मै उस विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है। वही विधायक ने क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी द्वारा तय की गयी प्रथम पुरस्कार राशि 31 हजार रुपए मौके पर अपनी निजी आय में से दिये और लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के पंजीयन के लिए महंगाई राहत कैम्प में पहुँच कर लाभ लेने की अपील की। वही ग्रामीणों ने विधायक को अपनी मूल भूत समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक ने अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द हर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर श्री श्री 108 माहवीर दास महाराज उप सरपंच रामे गुर्जर,पूर्व सरपंच पप्पू, मान सिंह जाटव, भोबल, विक्रम,टेबल जाटव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!