पार्किंग शुल्क के विवाद को लेकर ठेकेदार के साथ की मारपीट, नगदी छीनने का भी लगाया आरोप, मामला दर्ज
बयाना, 8 मई। बयाना कस्बे के रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग स्टैंड में वाहन पार्किंग शुल्क के विवाद को लेकर एक दर्जन युवकों ने पार्किंग ठेकेदार और उसके साथी के साथ मारपीट कर दी। आरोपी युवक ठेकेदार और उसके साथी को अवैध कट्टों का भय दिखाकर 13 हजार की नकदी और सोने की चैन लूट ले गए। इसके साथ ही पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। घटना 7 और 8 मई की रात करीब 12 बजे की है। जिसे लेकर सोमवार दोपहर पीड़ित ठेकेदार ने 4 नामजद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग ठेकेदार का व्यवहार भी खराब है और वह वाहन मालिकों से जबरन निर्धारित से अधिक शुल्क वसूलता है। जिसके कारण स्टैंड पर आए दिन वाहन मालिकों और ठेकेदार के बीच विवाद की घटनाएं सामने आती हैं।
गांव मुर्रकी निवासी भरत सिंह गुर्जर ने बताया कि उसने रेलवे स्टेशन वाहन पार्किंग स्टैंड का ठेका लिया हुआ है। गांव महलौनी निवासी केशव गुर्जर आए दिन स्टैंड पर अपने परिचितों और रिश्तेदारों के फ्री में वाहन खड़े करने का दबाव डालता है। फ्री में वाहन खड़े करने से मना करने पर केशव नाराज हो गया। इसी बात को लेकर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे केशव अपने भाई रामवीर, काचेरा निवासी जीतू मीना और नगला महलौनी निवासी सचिन जाट सहित करीब एक दर्जन युवकों के साथ एक पिकअप में स्टैंड पर पहुंचा। भरत सिंह ने आरोप लगाया कि केशव और उसके साथ आए युवकों ने लाठी-सरियों से उसके और उसके साथी नगला खटका निवासी रामवीर के साथ मारपीट की। आरोपी अवैध कट्टे दिखाकर रामवीर की जेब से 12 हजार रुपए व गले से सोने की चेन और भरत सिंह की जेब से 1100 रुपए की नकदी छीन ले गए। इसके साथ ही स्टैंड में खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। एएसआई थानसिंह ने बताया कि पीड़ित पार्किंग ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पीड़ितों का मेडिकल मुआयना भी कराया गया है।
P. D. Sharma