मंदिर आते वक्त गोविंद चौक, दिल्ली बाजार मोदी जी की गाड़ी पर नगर वासियों ने की पुष्प वर्षा
मंदिर परंपरा अनुसार तिलकायत पुत्र युवराज विशाल बावा साहब ने किया मंदिर परंपरा अनुसार समाधान
नाथद्वारा ,(कृष्ण कांत )वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर में आज देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किए राजभोग के दर्शन व की देश के खुशहाली की कामना, आज मोदी जी प्रातः नई दिल्ली से रवाना होकर सेना के विशेष विमान से उदयपुर पहुचे, जहा से हेलीकॉप्टर में बैठ कर एक सो बीस फीट रोड पर स्थित हैलीपेड़ पर उतरे जहा पर राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व राज्यपाल श्री काल राज मिश्र ने अगवानी की गई व वहा से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का काफिला एक सौ फिट रोड होते हुए गोविंद चौक होकर श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल चोक पहुचा इस से पूर्व गोविंद चौक में जगह जगह नगर वासियों द्वारा मोदी जी की गाड़ी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया मोती महल चोक प हु चा जहा पर श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, तिलकायत महाराज श्री के निजी सचिव लीला धर पुरोहित, मंदिर मंडल के मुख्य निस्पाधन अधिकारी जितेंद्र ओझा ने आगवानी की गई साथ ही प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को डोल तिवारी से ठाकुर जी के दर्शन कराए गए साथ ही मोदी जी को लाडले लाल लड्डू गोपाल के दर्शन करवाने के उपरांत महा प्रभु जी की बैठक में तिलकायत पुत्र युवराज विशाल बावा साहब ने मोदी जी को ठाकुरजी की छवि प्रदान करते हुए मंदिर परम्परा अनुसार रजाई,एकलाई ओढ़ा कर फेटा बांध प्रधाद प्रदान कर स्वागत समाधान किया गया इस से पूर्व मोदी जी ने तिलकायत पुत्र युवराज विशाल बावा साहब से अभिवादन स्वीकार किया गया व मंदिर मर्यादा के साथ वल्लभ सम प्रदाय का प्रचार प्रसार विश्व स्तर पर फैलने की मंशा जताने क बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का काफिला राज्य में कुल 9233करोड़ की कई परियोजनाओं, के शीलान्याश और उद्घाटन स्थल लालबाग स्थित दामोदर लाल जी महाराज स्टेडियम पर पहुचे जहा पर मोदी जी ने मावली मारवाड़ , अमान परीव्रतन योजना मे 969करोड़ के मावली मारवाड़ रेल लाईन के 82 किलोमीटर रेल गेज परीवरतन प्रथम चरण, मंडियाना से नाथद्वारा टाउन तक 166 करोड़ रूपए की लागत के 10किलोमीटर लम्बे रेलवे टेक
838करोड़ के राजसमंद, उदयपुर लोकसभा क्षेत्र चारभुजा से निकली ओडन तक 150 किलोमीटर दो लेन सडक का उन्नतिकरन 354 करोड़ का उदयपुर सिटी स्टेशन का पुर्नविकाश मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित एक आधुनिक रेल्वे स्टेशन का निर्माण , भतेवर से कुंभलगड़ तक 87 किमी हाइवे जिसकी लागत 838.43करोड़ रुपए नाथद्वारा में 28.5करोड़ रुपए की लागत से ट्यूरिस्ट सेंटर, फेसेलिटिज ब्लाक और लैंड, स्केपिंग, पेडिस्टन पाथ वे के साथ राज्य में कुल 9233करोड़ रूपये की परीयोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। इसअवसर पर राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, राज्य पाल काल राज मिश्र विधान सभा अध्यक्ष, व स्थानीय विधायक dr सी पी जोशी भा ज पा सांसद दिव्या कुमारी भाजपा सहित हजारों की तादात में जनता जनार्दन, के साथ पंच सरपंच सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर प्रात से ही लोगो का आना प्रारंभ हो गया था जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए जिसके चलते कार्यक्रम स्थल, हेली पेड मंदिर मंदिर मार्ग सहित नगर हर जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
के.के. ग्वाल

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.