बिजली व्यवस्था बदहाल होने से जनता में आक्रोश बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग

Support us By Sharing

बिजली व्यवस्था बदहाल होने से जनता में आक्रोश बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग, खुली मेंटेनेंस के दावों की पोल

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बिहरिया में बीते सप्ताह भर से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिसे लेकर जनाक्रोश गहराता जा रहा है। उमस भरी गर्मी और मच्छरों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है गर्मी में व्याकुल लोग इधर से उधर मंडराते फिर रहे हैं पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है बूंद-बूंद पानी को लोग तरस रहे हैं मगर बिजली विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। गौरतलब है कि हर साल मानसून के पहले बिजली विभाग लाइनों का मेंटेनेंस करता है इसमें लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन जरा सी आंधी में ही बिजली विभाग के मेंटेनेंस की पोल खुल जाती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिहरिया पप्पू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बदहाल व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग की गणेश परिक्रमा कर थक चुके मगर नतीजा सिफर निकला। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता शंकरगढ़ की ओर से नियत जगह पर पोल पहुंचाने की सहयोग की मांग की गई जिसे ट्रैक्टर के द्वारा 11 पोल नियत जगह पर पहुंचाया गया बावजूद उसके अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। बता दें कि बीते सप्ताह तेज आंधी और तूफान की वजह से आम गोदर फीडर के हाईटेंशन तार के 11 पोल और जल निगम के 16 खंभे व तीन ट्रांसफार्मर भी टूट कर धराशाई हो गए थे। जिसे पानी का सप्लाई पूरी तरह से ठप है। वही पंचायत भवन में भी लाइट ना होने की वजह से विभागीय कार्य बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल करने की पुरजोर मांग की है। इस बावत जानकारी हेतु विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता शंकरगढ़ से संपर्क साधा गया तो उनका फोन नहीं उठा।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!