राउमावि लोरवाड़ा के शिक्षकों ने नामांकन बढ़ाने के लिए किया डोर-टू-डोर सर्वे
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरवाड़ा के शिक्षकों ने ग्राम में डोर-टू-डोर सर्वे कर अनामांकित बच्चों को राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य राधारमण जोनवाल ने बताया कि राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलवाने के लिए शिक्षकों की पांच कमेटियों का गठन कर पांच वार्डों की सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही छात्र-छात्राओं के अभिभावकों , एस एम सी व एस डी एम सी के सदस्यों को राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलवाने पर राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाएं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, विद्यालय यूनिफॉर्म, मिड-डे-मील योजना, बाल गोपाल दुग्ध योजना, छात्रवृति योजना, राजश्री योजना, पालनहार योजना सहित विभिन्न योजना की जानकारी देकर राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रोत्साहित कर कुछ छात्रों के मौके पर ही प्रवेश फार्म भरे गए। डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य 16 मई तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान राजेंद्र वर्मा, अशोक शर्मा, देशराज मीना, हरिकेश मीना, राहुल सिंह गुर्जर, राई शर्मा, मनराज मीना, मनीष शर्मा, भरत लाल मीना आदि कमिटी प्रभारियों ने सर्वे कर राजकीय विद्यालयों का नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों से समझाइश की।