राजनैतिक सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

Support us By Sharing

टोंक में माली समाज के राजनैतिक, शैक्षणिक,आर्थिक सम्मेलन में गरजे पूर्व कृषि मंत्री

एकता से ही समाज का उत्थान संभव- डॉ. प्रभु लाल सैनी

टोंक। जिलें में माली समाज का राजनैतिक ,शैक्षणिक और आर्थिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने भी शिरकत की।आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में समाज का एकता से ही विकास हो सकता हैं और हमको बिना डरे हुए आगे बढ़ना जरूरी हैं।राजनीति में सभी का साथ अनिवार्य है।समाज के नेताओ को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राजनीति से बड़ा समाज है।इसलिए समाज को साथ लेकर आगे बडे।जिससे समाज का चारो तरफ से विकास हो।विकास के लिए आर्थिक और शैक्षणिक विकास होना अति आवश्यक है।जो भी पिछडे हुए बने है उनका समाज को साथ देना चाहिए।ताकि हर समाज बंधु का हर क्षेत्र में विकास रहे।वही समाज के नेता भी बोले कि जो भी पार्टी समाज के लोगों को टिकट देगी।माली समाज उनके साथ रहेगा।यदि पार्टियों ने समाज की उपेक्षा की तो इसका परिणाम पार्टीयो को भुगतना पड़ सकता हैं।इसलिए पार्टियां समाज को महत्व दे।वही मंच पर किसी भी महिला पदाधिकारी का नही होना चर्चा का विषय रहा।इसके कारण महिला पदाधिकारियों में नाराजगी देखी गई।बाद में खुद महिला पदाधिकारी मंच के एक कोने में जाकर बैठ गई।

इस आयोजित सम्मेलन में पांडाल पड़ा छोटा-
इस आयोजित माली समाज सम्मेलन में टोंक से उम्मीद से बाहर भारी संख्या में महिला पुरूष पहंचे।जिसके कारण पांडाल छोटा पड़ गया।जिसके कारण महिलाओ और पुरूषो को खड़ा रहना पडा।
आयोजित सम्मेलन की शुरुआत ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन तथा माला अर्पण कर की।मंत्री ने भी पहुंचते ही सबसे पहले फुले मूर्ति पर माला अर्पण की और उसके बाद ही मंच पर विराजमान हुए।इस अवसर पर जिला संयोजक कमलेश सिंगोदिया , सीताराम कटारा निवाई ,कैलाश आर्यवीर पूर्व जिलाध्यक्ष ,जोरू सरपंच ,मोहन सरपंच नासिरदा ,कैलाश मोरी जिला अध्यक्ष ,शिवनारायण सैनी ठेकेदार ,बद्रीलाल भारती पूर्व जिला अध्यक्ष टोंक, सत्यनारायण सैनी नगर पालिका अध्यक्ष टोडारायसिंह ,छोटू लाल सोलंकी, भेरूलाल इंजीनियर ,लक्ष्मी सैनी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, बबीता सैनी ,पूरण सैनी, बबलू टेंकर, राहुल सैनी पार्षद टोंक, अच लेश सैनी सदर अध्यक्ष, धनपाल सरपंच बडोली ,तेजपाल सैनी ,हरिनारायण सैनी ,लोकेश सैनी ,अशोक सैनी , कमलेश सैनी, बिरधि चंद सैनी सहित समाज के पदाधिकारी ,महिला पुरूष,युवक युवतियां भारी संख्या में मौजूद थे।

अशोक कुमार सैनी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!