दो करोड सत्रह लाख सत्यानवे हजार नो सौ नब्बे रूपये का अवार्ड पारित किया
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में शनिवार को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी श्रीमती अनिता चौधरी ने न्यायालयों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए 2 बैंचों का गठन किया। अध्यक्ष तालुका ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों के मामलों की भी सुनवाई की गई। जिसके लिए पृथक से बैंच का गठन किया गया।
अध्यक्ष तालुका के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.1 गंगापुर सिटी श्रीमती कृतिका शेखावत, उपजिला कलेक्टर, गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना, पैनल अधिवक्ता श्री संदीप त्रिवेदी ने लोक अदालत में समझाईश कर प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान बडी संख्या में पक्षकार, अधिवक्तागण बैंको के अधिकारीगण व राजस्व न्यायालयों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
लोक अदालत में सभी बैंचों के द्वारा कुल 25594 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया। इनमें कुल विभिन्न प्रकरणों में दो करोड सत्रह लाख सत्यानवे हजार नो सौ नब्बे रूपये का अवार्ड पारित किया गया। दिन भर चली लोक अदालत के दौरान अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या एक में 31 लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 5353000 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया। इसी बैंच के द्वारा न्यायालय एडीजे संख्या दो के 13 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 200000 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी 116 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 1753331 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के 152 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 6761330 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 गंगापुर सिटी 23 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 3329501 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के 152 प्रकरणों का निस्तारण किया तथा कुल राशी 6761330 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। बैंच संख्या दो के द्वारा सिविल न्यायायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी के 32 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 2637621 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा अतिरिक्त सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 के 25 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 1763207 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, बैंच संख्या 2 के द्वारा ग्राम न्यायालय के 18 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा बैंच संख्या दो के द्वारा ही हजारों राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।