राहत बरसाने वाले कैंप है महंगाई राहत कैंप
सवाई माधोपुर, 9 मई। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत शिवाड़ निवासी सुरेश कुशवाह पशुपालन व चाय की थड़ी से अपने परिवार का गुजारा करता है। उसे गांव में महंगाई राहत कैंप लगाए जाने की चर्चा से पता चला कि ग्राम पंचायत शिवाड़ के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में महंगाई राहत कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में एक साथ कई योजनाओं का लाभ पाकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और सभी का कहना है कि यह कल्याणकारी सरकार जनता के हित में जो कुछ कर रही है वह जनमानस में सुकून का दरिया बहाने से कम नहीं। इतनी बात सुनकर सुरेश कुशवाह भी शिवाड़ में लगाए गए महंगाई राहत कैंप में अपना जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस की डायरी, नरेगा जॉब कार्ड लेकर पहुंचा।
शिविर में जब सुरेश कुशवाह से अपना पंजीकरण कराया तो वह सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं में से 8 योजनाओं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-कृषि, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का पात्र मिला। पंजीकरण के तुरन्त बाद ही उसे मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। सुरेश कुशवाह को एक साथ 8 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलने पर वह बहुत प्रसन्न हुआ। उसने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप वाकई राहत बरसाने वाले कैंप हैं, जो गरीब ग्रामीणों को सच्चे मन से राहत का अहसास करा रहे हैं।