बजरंग दल को बैन कराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस को सद्बुद्धि देने हेतु हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया
कुम्हेर।कर्नाटक में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन कराने को लेकर कुम्हेर के सभी धार्मिक संगठन बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चुंगी वाले हनुमान जी मंदिर से बजरंगबली का झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुम्हेर थाने के गेट तक रैली निकाली जमकर नारेबाजी की ।इसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा की बजरंग दल पूरी तरीका से धार्मिक एवं राष्ट्र प्रेमी संगठन है इस पर इस प्रकार से बैन लगाना कांग्रेसी का हिंदू विरोधी मानसिकता को प्रकट करता है जितेंद्र सिंह ने बताया कि कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद संगठन पर बैन लगाने के चुनावी वादे को लेकर बजरंग दल ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से अपना वादा वापस लेने की मांग की. और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
वही प्रखंड संयोजक बजरंग दल उमेश कुमार ने इस बयान पर कहा कांग्रेस ने हमेशा से ही हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है अंत में कांग्रेस को सद्बुद्धि देने हेतु हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर रामेश्वर जयसवाल प्रकाश चंद निशांत नितेश विशाल आकाश अजय संतोष मोहित राजेंद्र कपिल आदि विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, गौ रक्षक, धर्म प्रसार, के अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.