पानी के लिए भटक रहे तीमारदार गर्मी में और भी बुरा हाल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में पानी प्लांट व साथ ही सरकारी हैंडपंप शोपीस बनकर रह गया है। मरीज व तीमारदार बाहर दुकानों से पानी खरीद कर पी रहे हैं। पानी को लेकर भारी समस्याओं से मरीजों को जूझना पड़ रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था का दुरुस्ती करण करने की बात कहने वाले स्वास्थ्य विभाग के हालात कुछ इस तरह बदहाल है कि आप देख कर के हैरत में पड़ जाएंगे। अस्पताल परिसर में मूल सुविधाएं जैसे बिजली, पानी,सड़क पूरी तरह दुरुस्त होना चाहिए लेकिन सीएचसी शंकरगढ़ में पानी के नाम पर जो टोटियां दिख रही हैं यह सिर्फ शो पीस है क्योंकि यहां आरो प्लांट का पानी मरीजों को उपलब्ध नहीं है। यहां पूरे अस्पताल में गिने-चुने हैंडपंप है वह भी अपनी जिंदगी से हार मान बैठे हैं लेकिन जिन हैंडपंपों में जिंदगी जीने की तमन्ना शेष बची है वह भी लोहे के जंक उगल रहें हैं। अस्पताल परिसर में पेयजल की दुर्व्यवस्था के चलते लोगों को ₹20 की एक बोतल पानी बाहर दुकानों से खरीदकर पीना पड़ रहा है। यहआरो प्लांट सरकार ने मरीज और तीमारदारों के लिए बनवाया था लेकिन संबंधित विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से बेकार पड़ा है। बढ़ती गर्मी और उमस के बीच पेयजल संकट दूर करने के नाम पर अस्पताल प्रशासन का मौन रवैया लोगों में रोष का कारण बन रहा है।
राजदेव द्विवेदी