103 वर्षीय महिला मतदाता बत्तो बाई मीणा को निर्वाचन विभाग की टीम ने किया सम्मानित


सूरौठ। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र पर शुक्रवार को शतायू पार महिला मतदाता बत्तो बाई मीणा को निर्वाचन विभाग की टीम ने करौली जिला कलेक्टर की ओर से भेजे गए प्रशस्ति पत्र को भेंट कर सम्मानित किया।
बीएलओ हरि मोहन पुष्पद एवं अमित गोयल ने बताया कि कस्बा सूरौठ के मंजरों के पुरा निवासी 103 वर्षीय महिला मतदाता बत्तो बाई मीणा पत्नी स्वर्गीय श्रीचंद मीणा को शतायू पार करने पर करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए प्रशस्ति पत्र भेजा था। शुक्रवार को सुबह जब शतायु पार महिला मतदाता बत्तो बाई मीणा लोकसभा चुनाव में वोट डालने आई तो निर्वाचन विभाग की टीम ने कलेक्टर की ओर से भेजे गए प्रशस्ति पत्र को उन्हें भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कस्बे के लोग भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  महिला को अस्पताल से निकाला बाहर खुले में हुई डिलेवरी, ग्रामीणों ने किया हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now