नदबई में शांतिपूर्ण तरीके से 49.61 प्रतिशत मतदान

Support us By Sharing

नदबई। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण दौरान नदबई विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से करीब 49.61 प्रतिशत मतदान हुआ। विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में नूरपुर के मतदान केन्द्र पर सबसे अधिक 73.53 प्रतिशत व सबसे कम जहांगीरपुर के मतदान केन्द्र पर 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान दौरान गांव अखैगढ़ निवासी नव-विवाहिता शशी ने शादी से पहले मतदान को प्राथमिकता देते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया तो अलग-अलग मतदान केन्द्र पर नवीन मतदाताओं ने मतदान कर अपनी भूमिका निभाई। बैलारा के मतदान केन्द्र पर कपिलेश अवस्थी ने पहली बार मतदान किया। बाद में बीएलओ ने नवीन मतदाताओं का उत्साह बढाते हुए प्रमाण पत्र सौपा। उधर, मतदान को लेकर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे।

फोटो: नदबई अटारी के मतदान केन्द्र पर मतदान के बाद मुख्यमंत्री के पिता

मुख्यमंत्री के पिता ने किया मतदान:-

प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने पैतृक गांव अटारी के राजकीय विद्यालय में स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान किया। मुख्यमंत्री के पिता की सादगी नजर आई। जब मतदाताओं की कतार में लगे रहे। वही, अपना नम्बर आने पर ही मतदान किया। बाद में मुख्यमंत्री के पिता ने केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने व प्रदेश में 25 लोकसभा सीट पर भाजपा विजयी होने के बारे में बताया।

नदबई2- नदबई अखैगढ़ के मतदान केन्द्र पर मौजूद नव-विवाहिता

 

 


Support us By Sharing