Bhilwara : बामणिया में कार्यप्रणाली को लेकर आमरण-अनशन, जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया


बामणिया में कार्यप्रणाली को लेकर आमरण-अनशन, जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया

बनेड़ा |ग्राम पंचायत बामणिया जागृति मंच के बैनर तले 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ग्राम पंचायत बामणिया उपसरपंच गीता रैगर, वार्ड पंच गोपाल दास वैष्णव, सीमा गुर्जर, केला भील, समदल बाई, रामस्वरूप गुर्जर, गोमा बलाई, ग्रा प सुरक्षा अधिकारी गिरधर सिंह, जनता जल योजना संचालक नाहर खां कायमखानी, अमरचंद जाट, मेवाराम बैरवा, जागृति मंच संयोजक संयोजक नरेंद्र सिंह कानावत, कन्हैया लाल वैष्णव, मुमताज खां, चंद्रवीर सिंह राठौड़, चेन सिंह कानावत, धन्ने खां सहित पांच गांवों के ग्रामवासी ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठें।
इससे पूर्व 10 अप्रैल को उपखंड अधिकारी को सभी द्वारा ज्ञापन दिया गया था और 7 दिन में कार्यवाही करने का उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया था, एक माह बीत जाने पर भी कार्यवाही ना होने पर पुनः 12 मई को आमरण अनशन (15 मई) की सूचना एसडीएम को दे दी गई थी। अलसुबह
जागृति मंच संयोजक नरेंद्र सिंह कानावत के नेतृत्व में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बामणिया पर सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में आमरण अनशन पर अनशनधारी बैठे ,दोपहर बाद विकास अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा धरणास्थल पर पहुंचे और मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया वहीं अनशनधारियो को जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया ।

यह भी पढ़ें :  वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की द्वितीय मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग प्रारंभ

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now