LIVE: पीएम मोदी का अजमेर से शंखनाद, PM Narendra Modi Addresses Public Meeting In Ajmer, Rajasthan
कांग्रेस झूठ बोलने में माहीर: मोदी
अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर किए कटाक्ष अजमेर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब कटाक्ष किए। मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का बखान भी किया। सभा से पहले मोदी ने तीर्थ स्थल पुष्कर जाकर ब्रह्मा जी मंदिर में पूजा अर्चना की।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है। 2014 के पहले की केंद्र सरकार को रिमोट कंट्रोल्ड सरकार बताते हुए मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थी और बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे।
कांग्रेस पूर्व सैनिकों से भी विश्वासघात करती रही
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है। ये कांग्रेस ही है जो चार दशक तक श्वन पेंशन वन रैंकश् के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही। हमारी सरकार ने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया।
आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के नौ साल पूरे हो गए हैं। हमारे ये नौ साल देशवासियों की सेवाए सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं।आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। सबका साथ-सबका विकास की सोच से यह बदलाव आया है। सभा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेता मौजूद थे।
विडियो न्यूज़ देखने के लिए निचे दी गई लिंक को क्लिक करें
? ? ?
https://www.youtube.com/watch?v=NZvDAziCRRI