पीड़ित ने लगाई गुहार मेरी भी सुनो सरकार
प्रयागराज। योगी सरकार में अभी भी दबंगों एवं भूमाफियाओं का वर्चस्व बरकरार है। ऐसा ही एक मामला जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जूही में देखने को मिला है। दबंगों द्वारा भूमि धरी जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर वृद्ध ने पुलिस से शिकायत किया। रमाशंकर मिश्र पुत्र शिव सहाय मिश्र निवासी ग्राम जूही ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिताजी ने मेरी बहन व बहनोई को गुजर बसर करने के लिए जमीन दी थी और उन्होंने कहा था की निजी जमीन खरीदने के बाद आपकी जमीन वापस कर दूंगा मगर अब जमीन वापस करने की मांग करने पर दबंगई दिखाते हुए लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं जबकि आराजी संख्या 365 व 366 पर संक्रमणीय भूमिधर काबिज व दाखिल है। लेकिन उक्त जमीन पर सुरेश कुमार शुक्ल पुत्र शंभू शरण शुक्ल दबंगई व शोरेपुश्ती के दम पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। जबकि आराजी से विपक्षी का किसी प्रकार का वास्ता व सरोकार नहीं है महज गुंडागर्दी के बल पर कब्जा करके मकान निर्माण करना चाहते हैं। लिखित शिकायत पर क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ व नायब शंकरगढ़ द्वारा विपक्षी को निर्माण कार्य करने से तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था। बावजूद उसके विपक्षी निर्माण कार्य करने में जुट गया है।आगे उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार शुक्ल मध्य प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत इंस्पेक्टर है तथा वरुण कुमार शुक्ल गांजा तस्कर है जिसका मुकदमा स्थानीय थाने में पंजीकृत है। विपक्षी एक शोरेपुस्त व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। विरोध करने पर नाजायज असलहा व लाठी डंडे लेकर झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने बताया कि बीते कई सालों से यह लोग अपने लड़कों के साथ आते हैं और महिलाओं से अभद्रता करते हैं मना करने पर जान मारने की धमकी देते हैं।इस समय प्रशासन को चुनाव में व्यस्त होने से दबंगों का मन बढ़ा हुआ है। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए विपक्षियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।