सृष्टि का संदेश, मनाएं दिवाली खुशियों वाली

Support us By Sharing

फरीदाबाद 29 अक्टूबर। दिवाली के पर्व पर फरीदाबाद हरियाणा की नन्ही समाजसेविका सृष्टि गुलाटी द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए मनाऐं दिवाली खुशियों वाली का सामाजिक संदेश दिया गया।
नन्ही बेटी सृष्टि ने कहा कि दियांे का ये सबसे बड़ा पावन पर्व है। आप सभी के घरों में रोशनी होती है। परन्तु कुछ घरों में रोशनी के इस त्यौहार में भी अंधेरा रहता है। हमें उन लोगों के घरों में भी उजाला लाना है। सृष्टि ने अपने इस संदेश के माध्यम से सभी को कहा कि जब भी आप दिवाली के समय अपने घरों में सफ़ाई करते हैं उस समय आपके घरों में जो भी ’पुराना सही समान जैसे कपड़े, खिलौने, जूते, पेंटिंग कलर ओर भी बहुत सी जरूरत की चीजें होती हैं जो आपके इस्तेमाल की ना हो तो आप उन सभी चीजों को कबाड़े में ना देकर जरूरत मंद लोगो ओर बच्चो को देना’ ताकि उनकी दिवाली भी खुशियों वाली दिवाली बन सके। सृष्टि ने कहा कि ’आप सभी बहुत ज्यादा धुएं वाले ओर बहुत ज्यादा शोर वाले पटाखे ओर बम ना जलाए ताकि सभी को शांति मिल सके। सृष्टि गुलाटी ने एक ओर बात कही कि आप सभी जो भी दिए ले ओर मिट्टी से बनी प्रतिमा ले। वह आप सभी इन कुम्हारों से ही ले जो दिवाली के समय बड़ी मेहनत करके बनाते है। यदि हम सभी इनसे ये समान लेंगे तो इनको रोजगार भी मिलेगा और इन कुम्हारों के घरों में भी मीठी ओर प्यारी भरी दिवाली मनेगी। सृष्टि गुलाटी की ओर से आप सभी को प्यार, शांति ओर रोशनी के इस पावन त्यौहार की ढेर सारी बधाई।


Support us By Sharing