जयपुर 15 मई। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये सीताराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस, इंचार्ज पुलिस चौकी कस्बा टोडाभीम पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली को रिश्वती राशि 1500 रूपये लेते हुऐ रंगे हाथों पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि परिवादी से उसके द्वारा मारपीट के दर्ज कराये मुकदमा में परिवादी की मदद करने एवं मुलजिमों को पकडकर उनका चालान करने की एवज में फाईल चार्ज के नाम पर रिश्वत राशि 1500 रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में जगदीश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक एसीबी करौली द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।