गरीब कन्या की शादी में भामाशाहों ने दी आर्थिक सहायता राशि

Support us By Sharing

डीग 9 मई| गुरुवार को डीग जिलें की ग्राम पंचायत बरौली चौथ में हरिजन बस्ती की दो बेसहारा बेटियों की शादी समारोह में भामाशाह देव दूत के रुप में नजर आये है।मिली जानकारी के अनुसार समाजसेविका पूनम शर्मा की पहल पर भामाशाह डॉक्टर जितेंद्र सिंह फौजदार व उनके पिताजी केदार सिंह,ग्राम पंचायत बहज सुभाष बाबू,डीग राजकीय महाविद्यालय पूर्व अध्यक्ष दीपू सिंह, राजू फौजदार ,डिंपल फौजदार, लोकेश शर्मा ने गांव पहुंचकर बेटी की शादी के लिए जरुरत का सामान भेंट करते हुए आर्थिक सहायता राशि भेंट की है।इसी तरह डीग मोम्स ग्रुप द्वारा भी तीन गरीब एवं बेसहारा परिवार की बेटियों को कन्यादान के रुप में आर्थिक सहायता राशि भेंट करते हुए जरुरत का सामान भेंट किया।इस मौके पर प्रिति गर्ग,मधु जैन,मीरा गोयल,रीता सिंघल,दिव्यांशी सेठी,सुत्रित्रा अग्रवाल,गुंजन अग्रवाल,खुशबू अग्रवाल,ललित अग्रवाल,कान्ति,काजल जैन,पूजा अग्रवाल,सहित बड़ी संख्या में ग्रुप की सदस्य मौजूद थी।

 


Support us By Sharing