हलैना एसएचओ की बड़ी कार्रवाई जयपुर से चुराई गई महावीर भगवान की अष्टधातु की मूर्तियां की बरामद
जयपुर के महावीर नगर के जैन मंदिर से चुराई की मूर्तियां आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस चोरों से कर रही है मूर्ति चोर से पूछताछ
भरतपुर-के हलेना थाना पुलिस ने जयपुर के महावीर नगर के जैन मंदिर से दो वर्ष पूर्व चुराई गई अष्ट धातू की बहुमूल्य महावीर स्वामी की दो मूर्तियों सहित चोर को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया है।
हलेना थानाधिकारी ने बताया की नदबई थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि हलेना थाना इलाके के नया गांव माफी निवासी बृजेंद्र पुत्र हरबंसी जाटव के पास वेश कीमती दो भगवान महावीर स्वामी की मूर्तियां है। जिस पर थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह शेखावत ने अपना जाल विछाते हुए आरोपी बृजेंद्र जाटव के पास एक बोगस ग्राहक भेजा, और ब्रीफ की कार्यवाही की गई मूर्ति को खरीदने का सौदा बोगस ग्राहक ने किया।
जब पुलिस ने चुराई गई मूर्तियो का सत्यापन कर लिया उसके बाद नदबई थानाधिकारी श्रवण पाठक व हलेना थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पुलिस जाब्ता सहित संयुक्त कार्यवाही करते हुए, मूर्ति चोर आरोपी बिजेद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया। अष्ट धातु की भगवान महावीर स्वामी की दोनो मूर्तियो को आरोपी की निशान दैही पर बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार जयपुर के महावीर नगर के जैन मंदिर से चुराई गई दोनो अष्ट धातु की मूर्तियो कीमत पांच करोड़ रुपए की बताई गई है।
हलेना थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया की इलाके के नया गांव माफी के नगला जाटव निवासी बृजेंद्र पुत्र हरवंशी जाटव को मूर्ति चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जयपुर के जैन मंदिर से चुराई गई दोनो अष्ट धातु की मूर्तियो को बरामद कर आरोपी से जांच पड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने ये दोनो अष्टधातु की मूर्तियां जयपुर के महावीर नगर स्थित जैन मंदिर से सन 2021 में चुराई थी और दोनो मूर्तियो को महंगी दर से बेचने के फिराक में था। हलेना पुलिस अष्टधातु की मूर्ति चुराने वाले इस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
P. D. Sharma