सूरौठ। कस्बे के मुख्य चौराहे के पास लुहार गली में शनिवार को पौंष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर में मंदिर में प्रसादी का भोग लगाकर किया गया। इसके पश्चात देर शाम तक बड़े पकोड़े की प्रसादी वितरण का दौर चला। कार्यक्रम के आयोजन में प्रभु जंगम, पिल्लू छीपी, संतोष कंडेरा, मास्टर राजेंद्र धोबी, सुनील जंगम, दिलीप सिंघल, रॉकी धोबी, कान्हा धोबी, विनोद पटवारी हलवाई, अजय नांगरिया, रवि जंगम सहित काफी लोगों ने सहयोग किया। लोगों ने बताया कि तीन भट्टियों पर प्रसादी तैयार की गई। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।