रक्तदान युवाओं को कर्म और धर्म दोनो की सीख देता है- एसपी राजन


भीलवाड़ा|बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान में आगामी दिनांक 25 मई 2024 को प्रात 9 बजे से 3 बजे तक विशाल नव्वा रक्तदान शिविर मां जोगनिया धाम कुवाड़ा रोड परिसर में आयोजित किया जा रहा है ।
सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की आज रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन होकर रक्तदान हो इसके लिए प्रचार प्रसार फ्लेक्स का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षस दुष्यंत राजन के कर कमलों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षास कार्यलय में किया ।
इस अवसर पर राजन ने पदाधिकारियों द्वारा नववां रक्तदान शिविर आयोजित करने की बधाई दी और कहा की रक्तदान रक्तदाता को जीवन में धर्म और कर्म करने की सीख देता है जो मानवता को बचाने में आज बहुत आवश्यक है ।
समाज के पंचों द्वार अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में ऐसा जन जागरण प्रचार प्रसार कार्यक्रम किया जाएगा ।


यह भी पढ़ें :  आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now