प्रथम आत्म रक्षा, चरित्र निर्माण एवं सनातन संस्कार शिविर का समापन
चौथ का बरवाड़ा 22 जून। धर्म जागरण मंच, चैथ का बरवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित तीस दिवसीय प्रथम आत्म रक्षा, चरित्र निर्माण एवं सनातन संस्कार शिविर के अंतिम दिन बुधवार योगदिवस् के अवसर शिविर स्थल राज राजेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन यज्ञ के साथ शिविर का समापन हुआ।
विद्या भारती के जिला संस्कार केंद्र प्रमुख योगाचार्य महेंद्र कुमार वर्मा ने बालक- बालिकाओं को योग की त्रिवेणी में डुबकी लगवाई। उन्होंने विद्यार्थियों को यौगिक क्रियाएँ, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, दंड-बैठक का अभ्यास कराया। आचार्य महेश शर्मा ने योग एवं यज्ञ का महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज योग और यज्ञ के बल पर शारीरिक, चारित्रिक एवं आध्यत्मिक उन्नति करते हुए तन को निरोग मन को शुद्ध एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखतते थे। राधा स्वामी सत्संग से जुड़े राज मल वर्मा ने बालक- बालिकाओं से अग्निकुंड को साक्षी मानकर अपने समस्त दुर्गुणों, व्यसनों, बुराइयों को छोड़ने व योग-प्राणायाम को प्रतिदिन करने का संकल्प दिलवाया। आचार्य कमलेश सैनी से बालक बालिकाओं ने आत्म रक्षा के गुरु सीखे। शिविर समापन के दिन सभी बालक बालिकाओं और अन्य सहयोगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अपने मे शिविर संयोजक अनेंद्र सिंह आमेरा एवं शिविर प्रभारी राकेश शर्मा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शिविर मे कुल 70 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया।