बांसवाड़ा|संसद प्रतिनिधि एवं डीडीसी प्रभारी, बांसवाड़ा एडवोकेट दिलीप मईड़ा ने अपने जन्मदिवस पर फिजूल खर्च न कर गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय, बांसवाडा में आम के तीन व आवला के दो पौधरोपण कर उनकी देखभाल व जिम्मेदारी लेते हुए युवाओं से अपील कर कहा कि बाहरी फिजूल खर्च से बचने एवं किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़/पौधे लगाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने व मानव एवं समाज हित कार्य करने का संदेश देते हुए युवाओं एवं आमजन को प्रेरित किया। इस अवसर पर डीसीसी प्रभारी एडवोकेट दिलीप मईड़ा, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक रविन्द्र बरजोड़, पुर्व जिला सयोजक संजय मईड़ा, जिला संयोजक कमलेश चरपोटा, छात्र प्रतिनिधि देवीसिंह कटारा, राज बहादुर गणावा, आत्माराम डिंडोर, संजय आदि छात्र नेता सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी बीएपी के जिला प्रवक्ता राहुल भूरिया ने दी।