निर्वाचन सम्बंधी बैठक हुई आयोजित
भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराने हेतु आपसी समन्वय से बनायें कार्ययोजना
मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आमजन को करें प्रेरित: जिला कलक्टर
भरतपुर, 08 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि विधानसभा आमचुनाव 2023 को जिले में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराने के लिए समस्त सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्ययोजना बनाकर मतदान सम्बंधी कर्तव्यों की पूर्ण पालना किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस, प्रशासनिक एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इलैक्शन प्लानर में निर्धारित तिथियों को आधार मानकर प्रोएक्टिव कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विधानसभा चुनावों की पूर्व तैयारी के लिए आपसी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूर्व की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, दबंगों एवं बाहुबली को मतदान को प्रभावित कर सकते हैं, की सूची तैयार कर पाबंदी की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के चयन के लिए आवश्यक कारण अंकित कर प्रस्ताव भिजवायें साथ ही अवैध शराब की रोकथाम एवं नियत्रंण के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर चिन्हित क्षेत्रों में संयुक्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सम्बंधी मुद्दों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आवश्यक रूप से लायें जिससे समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके साथ ही क्षेत्र में सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए ये सुनिश्चित करें कि फेक न्यूज व अफवाह के कारण क्षेत्र की कानून व्यवस्था न बिगडे। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन क्षेत्र में 18 प्लस के युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर एसएसआर की अवधि में जोड़ने का प्रयास करें साथ ही लिंगानुपात एवं जैण्डर रेशो के अंतर को भी कम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव को भयमुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए विशेष निगरानी रखते हुए सीएलजी एवं समाज के प्रभावशाली लोगांे से समन्वय बनाये रखते हुए सावधानी एवं सतर्कता से कार्य करें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछवाह ने कहा कि सीओ अपने-अपने क्षेत्रों की पूर्व की संवेदनशील घटनाओं की समीक्षा कर कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण करें साथ ही क्षेत्रीय, सामाजिक एवं धार्मिक मुद्दों की पहचान कर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी समन्वय रखते हुए अर्न्तराज्यीय एवं अर्न्तजिला सीमा पर चैक पोस्टों की स्थापना एवं जाप्ता की सूची तैयार करें जिससे अपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखा जा सके इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें तथा ऐसे लोगों के विरूद्ध समय पर पाबंदी की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र के वैध अनुज्ञापत्रधारियों के शस्त्र थाना स्तर पर जमा कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
स्वीप के तहत कराये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम
स्वीप के प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने स्वीप की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रकाशन करायें जिससे युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही पंजीकृत मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर लाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी आवश्यकतानुसार ईवीएम डैमोस्ट्रेशन सेंटर बनाये जाने के प्रस्ताव भिजवायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं के अनुपात को बढ़ाने के लिए आंगनबाडी एवं राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से महिलाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं नगरपालिकाओं के हुपरों के माध्यम से मतदान सम्बंधी संदेश एवं जिंगल का प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें तथा बीएलओ द्वारा किये गये कार्यों का सुपरवाईजर के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें।
अवैध खनन की रोकथाम हेतु करें प्रभावी कार्रवाई
जिला कलक्टर ने अवैध खनन पर चर्चा करते हुए जिले में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के साथ ही उपयोग में लिये जा रहे वाहनों की जप्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने खनि0 अभियंता को निर्देश दिये कि अवैध खनन के स्थानों का चिन्हिकरण कर निगरानी एवं संयुक्त कार्यवाही करें। उन्होंने वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सम्बंधित विभागों के साथ संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिये तथा कामां, पहाडी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए खनिज विभाग उपखण्ड अधिकारी, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के समन्वय से ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रभावी एवं औचक कार्यवाही करें।
बैठक में अतिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, सहायक कलक्टर मुख्यालय सुश्री भारती भारद्वाज, एलडीएम भूपेन्द्र जैन, आरटीओ जगदीश प्रसाद बैरवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी, समस्त ईआरओ, एईआरओ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्किल ऑफिसर मौजूद रहे।
———–