सुदिवा स्पिनर्स में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया, फायर सेफ्टी उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी


सप्ताह भर स्लोगन, दौड़, रस्साकसी, हेल्थ सेफ्टी ट्रेनिंग, मॉक ड्रिल इत्यादि कार्यक्रम होगे आयोजित

भीलवाड़ा। सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड, सरेरी भीलवाड़ा में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा दिवस मनाया गया तथा मिल परिसर में फायर सेफ्टी उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। चेयरमैन जेसी लढा व मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया तथा फायर सेफ्टी अधिकारी खुशराज सिंह द्वारा प्रत्येक उपकरणों के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई। मिल परिसर में स्वास्थ्य सुरक्षा कि जागरूकता के लिए मेडिकल उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका नर्सिंग ऑफिसर राकेश कुमार खटीक ने एक-एक उपकरण की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य के लिए सभी उपकरण किस प्रकार उपयोगी है उनकी जानकारी दी गई। तथा मिल परिसर में कार्यरत सभी अधिकारियों व कामगारों को सुरक्षा शपथ दिलवाई गई। जिससे प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा नियमों की पालना के लिए प्रतिबद्ध हो। साथ ही एचआर-आईआर मैनेजर पुष्पेंद्र जैन द्वारा सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मिल परिसर में 04 मार्च से 10 मार्च तक सप्ताह भर स्लोगन प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकसी प्रतियोगिता, हेल्थ सेफ्टी ट्रेनिंग, मॉक ड्रिल इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान से अक्षय जैन, एस एस राठौड़, शिव प्रकाश नागर, सुनील गुप्ता, आदेश कुमार अत्रे, अनिल कुमार गोयल, धर्मेंद्र जैन, विजय पारीक, पुरुषोत्तम वर्मा, धर्मेंद्र पटेल, अर्पित जैन सहित स्टाफ के कई सदस्य मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now