नवमतदाताओं को दी सी-विजिल एप की जानकारी
सवाई माधोपुर 11 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ओला के निर्देषानुसार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी चैथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा के निर्देशन में टीम द्वारा क्षेत्र के नवमतदाताओं को सी-विजिल एप की जानकारी दी गई।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला के निर्देशानुसार बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैथ का बरवाड़ा में नव मतदाताओं को सी-विजिल ऐप की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने मतदाताओं को सी-विजिल ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट के लिए सी-विजिल ऐप का प्रयोग करें और सतर्क नागरिक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से कोई भी चुनाव संबंधी षिकायत/घटना का फोटो क्लिक कर व वीडियों बनाकर अपलोड कर सकता है। ऐप में फोटो वीडियों अपलोड करने के बाद जिला नियंत्रण कक्ष सत्यापन के लिए फील्ड यूनिट को षिकायत सौंपेगी। इसके पश्चात फील्ड टीम मौके पर पहुंचकर आवष्यक कार्यवाही करेगी। उन्होंने मतदाताओं को सी-विजिल ऐप स्वयं और अपने परिजनों के मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सी विजिल एप की आकृति बनाकर अपने मत का उपयोग करने तथा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव में अपनी सहभागिता निभाने का संदेश दिया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।