भतपुर- कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी पर्व धार्मिक श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। नवरात्र के समापन पर घर और मंदिरों में यज्ञ अनुष्ठान किए गए। घर-घर में कन्या लांगुरों को भोजन कराकर उपहार दिए गए। श्री कैलादेवी झील का बाड़ा में चल रहे चैत्र नवरात्र लक्खी मेले में बुधवार को भी श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी। रामनवमी पर माता रानी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नवरात्र के अन्तिम दिन देवी मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।
देवस्थान विभाग की ओर से लक्खी मेले के लिए मेला परिसर में करीब 225 दुकानों का आवंटन किया है। मेले में दुकानदारों ने पूजन सामग्री के साथ ही घरेलू सामानों, बच्चों के खिलौनों, कपड़ों, सौंदर्य प्रसाधन और खान-पान सामग्री की दुकानें सजाई हैं। माता रानी के दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने मेले में सजी दुकानों पर जमकर खरीदारी की। लोगों ने घरों में काम आने वाली घर गृहस्थी की वस्तुओं सहित बच्चों के खेल खिलौनों की खरीदारी की। श्रद्धालुओं की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक छा गई। नवरात्रि में उनकी अच्छी खासी बिक्री हुई है। श्रद्धालु मेले में गन्ना जूस, आइसक्रीम, चाट, जलेबी, खजला, मिठाई आदि का स्वाद ले रहे हैं। इसके साथ ही मेले में लगे मनोरंजन के साधनों विभिन्न तरह के झूलों, चकरी आदि का भी जमकर आनंद उठा रहे हैं। उधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते मेले में खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दुकानदार खाद्य सामग्रियों को ढंककर भी नहीं रख रहे हैं। इससे उन पर दिनभर मेले में उड़ने वाली धूल मिट्टी जमा हो रही है।