बांसवाड़ा | प्रतापगढ़में ब्रह्मज्योति संस्थान के तत्वावधान में श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल का 13वा वार्षिक महोत्सव एवं सामूहिक निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार दिनांक 8 जून 2025 को दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा जानकारी देते हुए श्री ब्रह्मज्योति संस्थान के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि उक्त आयोजन में प्रातः 7 से गणपति पूजन एवं ग्रहशांति तत्पश्चात 13वा वार्षिकोत्सव व निशुल्क सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन किया जाएगा l अतः जो भी ब्रह्म बंधु निशुल्क यज्ञोपवित संस्कार में भाग लेना चाहते हैं , वह श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल में संपर्क करें l जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि
ये आयोजन पिछले 13 वर्षों से निरंतर चल रहा है l जिसमें वैदिक शिक्षा बच्चों को निःशुल्क दी जाती है l सामुहिक यज्ञोपवित संस्कार भी करवाया जाता है lजो भी बटुक इस भव्य आयोजन में उपनयन संस्कार में भाग लेना चाहता है वह दिनाँक 1 जून तक अपना पंजीयन श्री दीपनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित गुरुकुल कार्यालय में करवा सकता है।