ओएसडी ने भवन जांच कर दिए निर्देश
वजीरपुर, राजकीय कन्या महाविद्यालय वजीरपुर का विशेष अधिकारी अंजली राजोरिया ने बुधवार को निरीक्षण कर ठेकेदार व अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारी मौजूद रहे। उपखण्ड कार्यालय के पवन सिंघल ने बताया कि ओएसडी अंजली राजोरिया ने नव निर्माण कन्या महाविद्यालय के भवन की जांच कर मौके उपस्थित रहे अधिशाषी अभियंता गोपाल लाल को तीन दिवस में पाई गई कमियों को दुरूस्त कर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वही उच्चाधिकारी से दूरभाष पर बात कर कमियों दूर करने की कहते हुए कहा कि गुणवत्ता परीक्षण में किसी प्रकार का समझौता नही होना चाहिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी जवाहरलाल जैन, नायब तहसीलदार भगवान सहाय, कृषि विपणन विभाग के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।