चोरों के कब्जे से राहगीरों ने 10 भैंस छुड़ाया चोर रफ्फूचक्कर


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेहुंडा स्थित नहर की पुलिया की ओर से दो चोर 10 भैंसों को लेकर आ रहे थे। उन भैंसों के आगे एक तीन पहिया(अप्पे) चल रही थी, जिसमें 5 लड़कियों सहित दो युवक सवार थे और दो युवक भैंस को हांक रहे थे। जेके सीमेंट प्लांट से ड्यूटी कर घर लौट रहे लोगों ने देखा तो पूछताछ करने लगे। इतने पर तीन पहिया (अप्पे) सवार युवक और युवतियां उनसे भिड़ गईं और कहने लगी कि अभी हम लोग तुम्हें अभद्रता और बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेजवा देंगे। ड्यूटी से लौट रहे लोग दहशत में आ गए और केवल भैंस को रोकने लगे। उसी समय किसी ने एक युवक व युवती की फोटो ले लिया और फोन कर ग्रामीणों को सूचित किया।ग्रामीणों के पहुंचने तक भैंसों को हांक रहे व तीनपहिया सवार चोर भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बारा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी भैंसों को पानी की टंकी के अंदर सुरक्षित कर ताला लगा दिया।सुबह एसीपी बारा कुंजलता के संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी निरीक्षक बारा कृष्ण मोहन सिंह ने उपनिरीक्षक कमलेश यादव, टीकम सिंह,हरिशंकर सिंह को भेजकर अपनी भैंसों की तलाश कर रहे भैंस मालिकों को लिखापढ़ी करवाकर सौंपा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now