प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेहुंडा स्थित नहर की पुलिया की ओर से दो चोर 10 भैंसों को लेकर आ रहे थे। उन भैंसों के आगे एक तीन पहिया(अप्पे) चल रही थी, जिसमें 5 लड़कियों सहित दो युवक सवार थे और दो युवक भैंस को हांक रहे थे। जेके सीमेंट प्लांट से ड्यूटी कर घर लौट रहे लोगों ने देखा तो पूछताछ करने लगे। इतने पर तीन पहिया (अप्पे) सवार युवक और युवतियां उनसे भिड़ गईं और कहने लगी कि अभी हम लोग तुम्हें अभद्रता और बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेजवा देंगे। ड्यूटी से लौट रहे लोग दहशत में आ गए और केवल भैंस को रोकने लगे। उसी समय किसी ने एक युवक व युवती की फोटो ले लिया और फोन कर ग्रामीणों को सूचित किया।ग्रामीणों के पहुंचने तक भैंसों को हांक रहे व तीनपहिया सवार चोर भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बारा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी भैंसों को पानी की टंकी के अंदर सुरक्षित कर ताला लगा दिया।सुबह एसीपी बारा कुंजलता के संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी निरीक्षक बारा कृष्ण मोहन सिंह ने उपनिरीक्षक कमलेश यादव, टीकम सिंह,हरिशंकर सिंह को भेजकर अपनी भैंसों की तलाश कर रहे भैंस मालिकों को लिखापढ़ी करवाकर सौंपा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।