सवाई माधोपुर 29 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के शहर स्थित भेरू दरवाजे के पास बने एच पी पेट्रोल पंप के पीछे लटिया नाले में नगर परिषद द्वारा कचरा डंपिंग यार्ड बना रखा है। जिसमें आग लग जाने से पास स्थत पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को हादसे का डर सताने लगा। पेट्रोप पम्प कर्मचारियों ने बताया कि यहाँ आये दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जिससे पेट्रोल पंप किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
पेट्रोल पंप मैनेजर अवधबिहारी का कहना हे कि कचरे को वहां डालने के बाद पेट्रोल पंप पर रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। दिनभर वह गंदगी और बदबू का आलम बना रहता है। पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि गत दिवस भी कचरे में दिन और रात में दो से तीन बार आग लग गई। जिसकी सूचना उनके द्वारा नगर परिषद के दमकल कर्मियों को दी गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने वहां पहुंचकर आग बुझाई।
उन्होने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों को लिखित में कई बार अवगत करवाया गया है कि कचरा यहां से कही दूर डाला जाए जिससे कि असुविधा ना हो। कई बार आग लगने की घटना इस कचरे के कारण होती है। जिससे पास ही में सटे पेट्रोल पंप पर एक बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है। लेकिन अभी तक यहाँ कचरा डालना बन्द नहीं किया गया है।
इस क्षेत्र की बस्ती के लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा भेरू दरवाजे के पास बने लटिया नाले में जो कचरा डाला गया है उससे नाला भी अवरुद्ध हो गया और दिनभर वहां आसपास बदबू का आलम बना रहता है। जिसके कारण वहाँ की बस्ती के लोगो का जिन दुश्वार हो रहा है।