इंस्टाग्राम पर डमी पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट करने पर की कार्रवाई
नदबई|सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील और अभद्र टिप्पणियाँ करने, डमी पिस्टल के साथ फोटो डालकर आमजन में भय का माहौल बनाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में नदबई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय भरतपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। वृताधिकारी नदबई अमरसिंह राठौड़ के सुपरविजन और थानाधिकारी नदबई बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विशेष निगरानी रखते हुए आरोपी बलराम उर्फ देव गुर्जर (23), निवासी किशनपुरा, को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डमी पिस्टल के साथ तस्वीर पोस्ट कर रखी थी, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन रहा था। इसके अलावा, उसने कई अभद्र, अश्लील और भड़काऊ भाषा में पोस्ट कर न केवल सोशल मीडिया पर अशांति फैलाने की कोशिश की, बल्कि स्थानीय सामाजिक माहौल को भी नुकसान पहुँचाया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट से उक्त आपत्तिजनक सामग्री डिलीट करवाई और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।