आरएसी के जवान की पुलिस सम्मान के साथ अंत्येष्टि
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मित्रपुरा थाना अंतर्गत ग्राम गोतोड़ निवासी आर एस सी के पुलिस जवान सुरेंद्र सिंह राजावत की मंगलवार को पुलिस सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव मे अंत्येष्टि कर दी गई। सुरेंद्र सिंह राजावत उम्र 50 वर्ष आरएसी की पांचवी बटालियन जयपुर में तैनात थे 30 जुलाई को वह बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे इसी दौरान घाट गेट जयपुर शास्त्री नगर के रास्ते में उनकी बाइक चौपहिया वाहन से टकरा गई जिससे जवान सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जहां से उन्हें सवाई मानसिंह चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिसमें जवान सुरेंद्र सिंह ले मंगलवार को दम तोड़ दिया। इस दौरान जयपुर से आए आरएसी के कमांडर लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में आरएसी के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम भावभीनी विदाई दी। अंत्येष्टि के समय परिजन, रिश्तेदार व आसपास के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।