नवोदित इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में बसंत पंचमी पर मनाया गया सरस्वती पूजा


प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। नवोदित इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में सोमवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में धूमधाम के साथ सरस्वती पूजन किया गया ।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि सरस्वती विद्या की देवी हैं जो अपने आशीर्वाद से उन्हीं को अनुग्रहित करती हैं जो स्वयं मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हैं। सभी को मेहनत और लगन के साथ अपने अध्ययन को करना चाहिए। इसी के साथ प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह द्वारा विद्यार्थियों को आचरण अपनी संस्कृति और व्यवहार में शालीनता लाने की नसीहत दी गई ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण विजय शंकर मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अशोक त्रिपाठी ,उत्तम सिंह बघेल, दीपक विश्वकर्मा ,प्रदीप मिश्रा, सोमेश शुक्ला, कमलाकर सिंह, राजेश सिंह ,एलन वर्मा, सोमेश शुक्ला ,अनिल ,रविंद्र ,शिवेंद्र सिंह ,पुष्पराज सिंह ,कामिनी सिंह आभा मिश्रा, अनीता सिंह ,अर्चना सिंह, माया सिंह ,प्रतिभा सिंह आदि समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now