भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे शाह


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की विजय संकल्प महासभा कल शक्करगढ़ में

भीलवाड़ा पेसवानी। भारत सरकार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह कल दिनांक 20 अप्रैल, शनिवार को जहाजपुर विधानसभा के शकरगढ़ क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विजय संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे महासभा में मुख्य रूप से जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली विधानसभा सहित भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि शक्करगढ़ के खेल मैदान में प्रातः 9.15 बजे आयोजित होने वाली विशाल आमसभा में केंद्रीय मंत्री शाह के अलावा राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कलस्टर प्रभारी नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, विधायक गोपीचंद मीणा, उदयलाल भडाना, गोपाल खंडेलवाल, लादूलाल पीतलिया, लालाराम बैरवा, जब्बर सिंह सांखला, अशोक कोठारी, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी सहित भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि विजय संकल्प महासभा की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्लस्टर प्रभारी नारायण पंचारिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कई पदाधिकारी शक्करगढ़ पहुंचे और हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नंदलाल गुर्जर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, किशोर शर्मा, सोहन नामा सहित अनेक पदाधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। शक्करगढ़ में विशाल विजय संकल्प महासभा को देखते हुए विभिन्न मार्गों में पार्किंग स्थल भी तैयार किए गए हैं। जिससे महासभा में आने वाले कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now