फरीदाबाद 4 मई। सृष्टि ने की मजदूर दिवस पर गमछा गर्ल के रूप में रिक्शा चालकों के साथ मनाया।
सृष्टि के पिता प्रवीन गुलाटी ने बताया कि नन्ही सृष्टि गुलाटी की ओर से सेक्टर 15 गुरद्वारे के सामने, दशहरा मैदान के पास, प्याली चैक और 60 फीट रोड जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा में गमछे, पानी की बोतले और जूस वितरण किया गया। फरीदाबाद हरियाणा के डी.सी.मॉडल.सीनियर.सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा सृष्टि गुलाटी द्वारा रिक्शा चालकों और श्रमिक वर्ग के लोगो को को 150 साफी (गमछे), 100 ठंडे पानी की बोतले, 100 जूस की बोतल और 200 पानी की थैली वितरित कर मजदूर दिवस मनाया गया। रिक्शा चालको और श्रमिक वर्ग के लोगो ने अनोखे अंदाज में मनाए गए इस मजदूर दिवस पर सभी ने सृष्टि गुलाटी और उसके प्रयास की सराहना की। इसके साथ ही सदा ऐसे ही नेक कार्यों को करने के लिए आशिर्वाद दिया।
पिता प्रवीन ने कहा की हम भी मजदूरी करते हैं मजदूरों को मिलने वाली इस नेक सेवा से सभी खुश नजर आए। सृष्टि गुलाटी की इस छोटी सी सेवा से सभी को एक प्रेरणा भी मिली।