Advertisement

शिक्षकों ने कराया विद्यालय भवन की रंगाई पुताई का कार्य

शिक्षकों ने कराया विद्यालय भवन की रंगाई पुताई का कार्य

बाटोदा| परिक्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया मे शिक्षको ने भामाशाह के रूप मे 71000 ( इकहतर हजार )रूपये की राशि से विद्यालय की रंगाई पुताई करवाकर विद्यालय भवन की तस्वीर बदल दी। संस्था प्रधान कांजी बैरवा ने बताया कि विद्यालय भवन की रंगाई पुताई नही होने के कारण भवन बदसूरत हो रहा था । इसीलिए रंगाई पुताई की आवश्यकता को देखते हुए विधालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया गया। एसएमसी के अध्यक्ष धनसिंह मीणा ने बताया कि विद्यालय के भौतिक संसाधनों और बच्चों के लिए विद्यालय स्टाफ समय-समय पर आर्थिक सहयोग करता रहता हैं, जो कि सराहनीय है । इस कार्य हेतु विद्यालय स्टाफ द्वारा 71000 रूपये राशि का सहयोग किया गया । इस अवसर पर घनश्याम डीलर , पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल मीना ,वार्ड पंच अनिता देवी , शिव प्रसाद योगी, रामनारायण प्रजापत, रूपसिंह खारवाल,विमला देवी प्रजापत आदि ग्रामवासियो द्वारा विद्यालय स्टाफ को पोधा भैट करके अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर शिक्षक मोहनलाल ढोली , कालूराम प्रजापत , अर्जुन लाल यादव ,सिराज खान आंगनबाड़ी स्टाफ, ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि और बच्चे उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!