सवाई माधोपुर, 6 जनवरी। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए सवाई माधोपुर जिले में संचालित राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी से 11 जनवरी, 2025 तक अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को जिले में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी से 11 जनवरी, 2025 तक अवकाश करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अध्यापक एवं स्टाफ नियमित उपस्थित रहेंगे। उक्त निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।